विदिशा: सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को अविलम्ब मिल रहा है। जनसुनवाई कार्यक्रम में आए सिरोंज के 28 वर्षीय श्री राजेन्द्र अहिरवार और विदिशा के 72 वर्षीय श्री सुखलाल अहिरवार अपने घर की ओर शासन की योजना से मिली ट्रायसाइकिल को लेकर रवाना हुए।
सिरोंज में ग्राम सालरी के राजेन्द्र अहिरवार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब आने जाने में दूसरो की मदद लेने की जरूरत नही पडे़गी। अपने काम में स्वयं इधर उधर जाकर कर सकूंगा। इससे पहले दूसरो के सहारे लकडी लेकर चल रहा था ऐसे समय मुझे हाथ से चलाने वाली साइकिल दी गई है जो मेरे को आने जाने का में मददगार बनेगी। इसी प्रकार के विचार विदिशा की भगत सिंह कालोनी में रह रहे सुखलाल अहिरवार ने व्यक्त किए।
संपादक : आदर्श तिवारी