आटो चालक के जीवन में लाड़ली ने दी खुशियों की दस्तक...

 आटो चालक अभिषेक खरे के पारिवारिक जीवन में लाड़ली ने खुशियों की दस्तक दी है। 

विदिशा: बालिका गौरी का जन्म होने से पहले पत्नि रानी खरे के स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त हुई है आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अभिषेक का कहना है मैं अपने माता-पिता को साथ रखा हूं जैसे तैसे आमदनी कर जीवनयापन हो रहा है पर जैसे ही लाड़ली गौरी बिटिया के जनम लेते ही मुझे शासन की योजना के तहत नवीन आटो मिल गया। गर्भवती पत्नि को गर्भ अवस्था के दौरान मिलने वाली सहूलियते जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना का भी लाभ मिला है।

    जिला पंचायत के सभागार कक्ष में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सवारलाइन निवासी आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 35/76 में दाखिला लेने वाली बालिका गौरी खरे को मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का स्वीकृति पत्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से रानी खरे को प्रदाय किया है। बिटिया के भविष्य के लिए चिंतित रहने वाले अभिषेक व रानी की चिन्ताएं दूर हुई है। उनकी कहना है कि शिक्षा-दीक्षा, विवाह और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ बिटिया को भी मिलेगा। बिटिया स्कूल जाएंगी तो उसे किसी भी चीज की चिंता नही रहेगी। एक योजना ने बिटिया होने की खुशियों में चार चांद लगा दिए है।
संपादक : आदर्श तिवारी