महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. लेकिन अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनका निजी फैसला बताया है. वहीं, शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की कल हुई बैठक में खुद अजित पवार मौजूद थे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'कल रात 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठे थे. पूरी बातचीत में सक्रिय थे. अचानक से वो गायब हो गए. उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. उन्होंने वकीलों से मिलने की बात कही थी.
संजय राउत ने कहा- '(अजित पवार को लेकर) हमें थोड़ा संशय आया था. क्योंकि वे नजरों से नजरें मिलाकर नहीं बोल रहे थे. जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजर जिस प्रकार झुकती है वैसी थी.'
वहीं, अजित पवार के पार्टी के विधायकों को तोड़ने और बीजेपी के सरकार बनाने को लेकर शरद पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. हम सब एकजुट हैं. शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा. हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे.
शरद पवार ने अजित पवार के फैसले को लेकर कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है. इन विधायकों को दलबदल कानून का पता होना चाहिए. अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक पता चला. हमें जो कार्रवाई करनी हैं, हम वो करेंगे.