अंगदान जीवन का महादान

विदिशा: अंगदान जीवन का महादान है से अवगत कराने के उद्देश्य से शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा अंगदान महादान का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। मेडीकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।
    मेडीकल कॉलेज के विद्यार्थी जिनके द्वारा तैयार एवं अभिनीत नुक्कड नाटक का आज जिला चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन किया गया जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन श्री सुनील नंदेश्वर के अलावा कॉलेज के अन्य प्राध्यापक एवं चिकित्सकगणों के साथ-साथ अस्पताल परिसर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा देखा गया है और उन्हें अंगदान के लिए प्रेरित किया गया।


 


संपादक : आदर्श तिवारी