नवंबर महीने में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से पारा में लगातार अंतर आ रहा है। बीते दिनों जो पारा 30 के पार था, अब...
नवंबर महीने में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से पारा में लगातार अंतर आ रहा है। बीते दिनों जो पारा 30 के पार था, अब वह धीरे-धीरे कम होने लगा है। इसके पीछे का कारण बादलों के छाने और अरब सागर की ओर बन रहे सिस्टम की वजह से है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन का पारा एकदम कम होगा। जबकि रात का तापमान स्थिर रहेगा। रात के तापमान में कमी 28 नवंबर के बाद आने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री रहा।
अगले 48 घंटे में हवा का दबाव बढ़ेगा: शहर में माैसम के तेवर ज्यादा सर्द नहीं हा़े पा रहे हैं। दाे दिन से रात के तापमान में भी इजाफा हा़े रहा है। माैसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के मुताबिक कश्मीर सहित उत्तर भारत में अगले 48 घंटे में हवा का दबाव बढ़ेगा अाैर वहां से उत्तरी हवा आएगी ताे ही हमारे यहां ठंड बढ़ेगी। वेस्टर्न डिस्टबेंरस के कारण बादल छाए हैं, लेकिन हवा का रुख दक्षिण पूर्वी है। नार्थ पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर तक समुद तल से 3.1 से 3.6 किमी ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का केंद्र बना है। यही वेस्टर्न डिस्टरबेंस है।
सुबह बदला हवा का रुख: सोमवार काे दिन भर हवा का रुख दक्षिण व दक्षिण पूर्वी रहा। सुबह साढ़े पांच बजे के बाद उत्तर पूर्वी हवा चलने लगी थी, यह हल्की थी। अनुमान है कि 24 घंटे अाैर दिन अाैर रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हाेगा।
पार्क में पहुंच रहे शहर के लोग: हल्की सर्दी आते ही अब पार्क में शहर के लोग पहुंचने लगे हैं। सुबह-सुबह माधव पार्क में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। तालाब भरा होने से बतखें भी अठखेलियां कर रही हैं। वहीं फव्वारा चालू होने से यहां का नजारा सुबह-सुबह काफी आकर्षित हो रहा है।
पार्कों में हल्की सर्दी के मौसम आते ही सर्दी के बीच पर्यावरण प्रेमी पार्कों में कर रहे योग।