बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, भारत जीत से 5 विकेट दूर; शमी ने 3 विकेट लिए

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और लिटन दास क्रीज पर हैं। मोहम्मद शमी ने मो. मिथुन को 18 रन पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान मोमिनुल हक 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने एलबीडल्यू किया।


ओपनर शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस 6-6 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत शर्मा ने शादमान और उमेश यादव ने कायेस को बोल्ड किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जबकि बांग्लादेश पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी।


मयंक ने दूसरा दोहरा शतक लगाया


भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने करियर के 8वें टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 330 गेंद पर 243 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जायेद ने 4 विकेट लिए।


अश्विन के पास इमरान और विटोरी को पीछे छोड़ने का मौका
रविचंद्रन अश्विन के पास पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ने का मौका। अश्विन ने अब तक 69 टेस्ट में 359 विकेट लिए हैं। जबकि इमरान ने 88 मैच में 362 विकेट और विटोरी ने 113 मैच में इतने ही विकेट लिए हैं।


पिछले 10 टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका 200+ रन बना सकी


भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछले 10 टेस्ट में मेहमान टीम दूसरी पारी में एक बार 200+ रन बना सकी। यह टीम श्रीलंका थी, जिसने दिसंबर 2017 में दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट पर 299 रन बनाए थे। यह मैच ड्रॉ रहा था।







































































टीमस्कोरकबकहां
दक्षिण अफ्रीका133अक्टूबर 2019रांची
दक्षिण अफ्रीका189अक्टूबर 2019पुणे
दक्षिण अफ्रीका191अक्टूबर 2019विशाखापट्टनम
वेस्टइंडीज127अक्टूबर 2018हैदराबाद
वेस्टइंडीज196अक्टूबर 2018राजकोट
अफगानिस्तान103जून 2018बेंगलुरु
श्रीलंका299/5दिसंबर 2017दिल्ली
श्रीलंका166नवंबर 2017नागपुर
श्रीलंका75/7नवंबर 2017कोलकाता
ऑस्ट्रेलिया137मार्च 2017धर्मशाला

रहाणे का 21वां और पुजारा का 23वां अर्धशतक
भारत की पहली पारी में मयंक को मेहदी हसन ने अपनी गेंद पर अबु जायेद के हाथों कैच आउट कराया। मयंक ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। रहाणे करियर का 21वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने तैजुल इस्लाम के हाथों कैच कराया। कप्तान विराट कोहली शून्य पर अबु जायेद ने एलबीडब्यू किया। भारत के शुरुआती तीनों विकेट जायेद ने लिए। चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें जायेद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।


भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।


बांग्लादेश टीम: इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुस्तफिजुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद और इबादत हुसैन।