डीएलसीसी की बैठक 27 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक 27 नवम्बर बुधवार को आयोजित की गई है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सिरवानी ने बताया कि उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
    186वीं डीएलसीसी की बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी उनमे मुख्य रूप से समस्त शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति, डिजीटल बैंकिंग के प्रोत्साहन, ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत कार्यक्रमों, वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप खातो में आधार सिडिंग, मुद्रा लोन का वितरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा एवं अटल पेंशन योजना के लक्ष्यों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायते, आरआरसी के क्रियान्वयन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण इत्यादि शामिल है।