नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन में सुधार कैसे हो से प्रशिक्षित करने के लिए आज पिरामिल फाउण्डेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों का संयुक्त प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था।
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की शंका अपने अन्दर ना रखें। जो मापदण्ड आयोग का है उसकी पूर्ति हम कैसे करें यह जानना पहले अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सुविधाएं जन-जन तक पहुंचाना हम सबका नैतिक दायित्व है इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले की महती भूमिका है हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से कर समय पर सुविधाएं प्रदाय करें।
प्रशिक्षणार्थियों को संस्थाओं में साफ सफाई रखने के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पिरामल फाउण्डेशन की ओर से डाक्टर निकिता जायसवाल ने मॉडल बीएचएसएनडी पर जानकारी दी साथ ही प्रपत्रों में ऑन लाइन जानकारी कैसे अंकित करें से प्रशिक्षित किया गया।
संपादक : आदर्श तिवारी