न्याय एवं शांति के लिए वैश्विक पद यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची। एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने जय जगत यात्रा में शामिल सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि जय जगत यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों को सेन्टमेरी स्कूल में रूकवाने की व्यवस्था की गई है।
जय जगत यात्रा विदिशा पहुंची