मौके पर 96 आवेदनों का निराकरण

विदिशा: कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 156 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
    जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा मौके पर 96 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही कर आवेदक को अवगत कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियों को मौके पर दिए गए है।



    जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, श्री तन्मय वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दया सिंह के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारियों के द्वारा पंक्तिबद्व रो में बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना ही नही वरन् उनके आवेदन पत्र पर कार्यवाही प्रक्रिया को अंकित किया गया है।


 संपादक : आदर्श तिवारी