मेरे देवेन्द्र को जीवनदान मिला "खुशियों की दास्तां "

विदिशा: शासन की योजना ने मास्टर देवेन्द्र को नया जीवनदान दिया है यह कहना है देवेन्द्र के माता-पिता श्री रामस्वरूप केवट पत्नि जूली का। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले रामस्वरूप को जब पता चला कि उनका बड़ा लड़का देवेन्द्र के हृदय में छेद है ऐसी खबर पाकर पूरा परिवार गमीन हो गया। ऐसे समय शासन की योजना ने देवेन्द्र सहित अनेकों को नया जीवनदान देने का काम किया है।
    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सिरोंज तहसील के ग्राम दीपनाखेड़ा के रामस्वरूप को जब चिकित्सकों ने जब निःशुल्क इलाज कराने की जानकारी दी तो उनके जीवन में नई आशा की नई किरणे जागृत हुई। जिला स्तर पर प्रारंभिक परीक्षण के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 सितम्बर इन्दौर में आयोजित सत्यसांई स्कूल के शिविर में अहमदाबाद की श्री सत्यसांई हार्ट हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया इसके पश्चात् मास्टर देवेन्द्र केवट आपरेशन योग्य पाए जाने पर उन्हें अहमदाबाद की सत्यसांई हार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका सफल आपरेशन चिकित्सकों द्वारा किया गया। आपरेशन के उपरांत पूर्ण स्वस्थ मास्टर देवेन्द्र अब अपने घर आ चुके है।
    मास्टर देवेन्द्र के माता-पिता रामस्वरूप केवट पत्नि श्रीमती जूली ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे ऐसे समय जब हमारी सारी आशाएं टूट चुकी थी उस समय शासन की योजना राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अमृत के रूप में हमारे देवेन्द्र को नया जीवनदान देने का काम किया है। योजना ने हम सबको अनेक कष्टों से मुक्त कर दिया है। हितग्राही रामस्वरूप ने अपने मोबाइल नम्बर 9753812424 के माध्यम से मास्टर देवेन्द्र से चर्चा कराई आपरेशन के उपरांत अतिप्रसन्नित होकर बाते करने में मशगूल रहा देवेन्द्र।