शासन की योजना एवं वचन पत्र की पूर्ति-विधायक
विदिशा: जिला मुख्यालय पर आज महिलाओं के लिए ड्रायविंग लायसेंस मुहैया कराए जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार की योजना एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए वचन पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश की महिलाओं के लिए ड्रायविंग लायसेंस नि:शुल्क प्रदाय किए जाएंगे। आज प्रदेश स्तर पर इस प्रकार का शिविर प्रत्येक जिले में आयोजित किया गया है। इसके पीछे शासन की मंशा है कि अब महिला और पुरूष वाहन चलाने के क्षेत्र में पीछे ना रहें। आधुनिक युग में महिलाओं के लिए जो सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। महिलाएं लाभ अवश्य लें।
जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिविर आयोजन के पूर्व शासकीय कन्या महाविद्यालयों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर पिंक ड्रायविंग लायसेंस की जानकारी दी गई। जहां हर रोज आठ से दस महिलाएं ही ड्रायविंग लायसेंस बनवाने हेतु कार्यालय में आती थी जनजागृति के प्रचार-प्रसार का असर हुआ है कि एक ही दिन में पांच सौ महिलाओं एवं महाविद्यालयीन छात्राओं के द्वारा ड्रायविंग लायसेंस प्राप्ति हेतु ऑन लाइन फार्म दर्ज किए गए है। शिविर समापन तक चार सौ महिलाओं को नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए गए है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी वर्गो की महिलाओं के लिए नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए जाते है। उन्होंने लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्राप्ति के उपरांत स्थाई ड्रायविंग लायसेंस प्राप्ति के लिए संबंधितों से समय सीमा में ऑन लाइन आवेदन दाखिल करने का आग्रह किया है।