विदिशा:सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान शासन के निर्देशानुसार विदिशा जिले में भी 21 नवम्बर से शुरू हो गया है। सम्पूर्ण सत्यापन अभियान एम राशन मित्र मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने शासन स्तर पर जारी रैंकिंग सूची के संबंध में बताया कि विदिशा जिला सत्यापन के मामले में द्वितीय स्थान पर है। जिले में 1143 सत्यापन दल गठित किए गए है। जिनमें से 880 के द्वारा एप पर लॉगिंग की गई है तथा 872 मास्टर डाटा डाउनलोड किया गया है। जिले के 590 दल द्वारा एप पर सर्वे कार्य शुरू किया गया है। अब तक सत्यापन दलों के द्वारा एप के माध्यम से 9870 का सत्यापन कार्य किया गया है जो प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अन्त्योदय अन्य योजना के साथ चौबीस श्रेणी के पात्र कुल दो लाख 20 हजार 995 परिवारों के घरो में जाकर परिवार से विभिन्न प्रकार की जानकारियां संकलित करने का कार्य जारी है।
संपादक : आदर्श तिवारी