पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सिविल लाइन थाना विदिशा में दर्ज अपराध क्रमांक 596/19 के फरार चार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
जिला विदिशा के थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध क्रमांक 596/19 के फरार चार आरोपी जो ग्राम धनोरा हवेली विदिशा के रहने वाले है। प्रत्येक आरोपी की सूचना देने पर क्रमशः दो-दो हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। फरार आरोपियों के नाम इस प्रकार से है। अरमान पुत्र फैज खां उम्र 35 साल, भुल्ला उर्फ इस्माईल खॉ पुत्र बासल खॉ उम्र 20 साल, इस्लाम असलम खॉ उम्र 22 साल तथा साबिर पुत्र अनवर खां उम्र 25 साल की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए नगद देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की उद्घोषणा