मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री केपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में 23 नवम्बर को जिला न्यायालय सागर एवं समस्त तहसील सिविल न्यायालयों के क्षेत्राधिकारी अंतर्गत आने वाली भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं के बैंक प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरणों के निराकरण हेतु राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पक्षकारगण सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकते है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा आमजनता/पक्षकारगण से अपील की है कि वे उक्त अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने प्रकरण का आपसी समझौता से निराकरण करा कर लोक अदालत का लाभ उठाएं।
लोक अदालत ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें न किसी पक्षकार की हार होती है न किसी पक्षकार की जीत बलकि दोनों पक्षकार ही जीतते हैं।
राज्यस्तरीय विशेष लोक अदालत आज