म राशन मित्र एप के माध्यम से जिले में जितने भी राशन कार्डधारी परिवार हैं उनका सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्डधारियों के सत्यापन के संबंध में जिला पंचायत के सभागार में प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित कर सत्यापन दल के सदस्यों को सत्यापन प्रकिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सत्यापन कार्य में पारदर्शिता के लिए शासन द्वारा एम राशन मित्र एप्प पर कार्य कराए जाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशिक्षण के संबंध मे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती हुमा हुजूर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सत्यापन कार्य के लिए विदिशा जनपद में 108 दल गठित किए गए हैं। सत्यापन दल के 300 से अधिक सदस्यों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक सत्यापन दल में तीन सदस्य हैं जिसमें एक प्रभारी एक सहायक तथा एक मानीटरिंग अधिकारी हैं। प्रभारी तथा सहायक जनपद पंचायत के सचिव, रोजगार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे। मानीटरिंग के लिए जनपद के एडीओ पीसीओ उपयंत्री या कृषि वितस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है।
उन्होंने एम राशन मित्र एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से एम राशन मित्र एप पर ऑन लाइन सत्यापन कार्य तथा एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां कैसे दर्ज की जानी है, इस संबंध में जानकारी दी। दल के सदस्यों के मोबाईल पर आन लाईन एम राशन मित्र एप डाउन-लोड कराया गया है। सत्यापन के दौरान परिवार पात्रता पर्ची में दर्शाए गए पते पर निवास करता है, सभी सदस्य जीवित है, शादी अथवा अन्य कारण से अब परिवार में निवास करते है कि नही, इसकी पुष्टि की जाएगी। पात्र परिवार जिस श्रेणी की पात्रता पर्चीधारी है उस श्रेणी के वैध दस्तावेजों की जांच सत्यापन दल द्वारा की जाएगी। सत्यापन दलों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती हुमा हुजूर तथा ई-गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक जीशान खान ने प्रशिक्षण दिया।
राशन मित्र एप से राशन कार्डधारी परिवारों का होगा सत्यापन सत्यापन दल के सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से दी गई एम राशन मित्र एप की जानकारी, सत्यापन के लिए विदिशा जनपद में गठित किए गए हैं 108 दल