राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ सोहेल का निःशुल्क ऑपरेशन (खुशियों की दास्तां)

विदिशा:हरदा के विकासखण्ड के ग्राम पलासनेर निवासी रसीद खान मिस्त्री का काम करते है। उनका बड़ा बेटा सोहेल वैसे तो स्वस्थ था, परन्तु उसे समय-समय पर सर्दी खाँसी होती रहती थी। इसके अलावा थाड़ी सी भी दौड़ भाग करने पर उसकी साँस फूलने लगती थी। गत वर्ष सोहेल के स्कूल में लगाए गए शिविर में जिला चिकित्सालय हरदा के चिकित्सकों द्वारा जाँच की गई। उन्होने सोहेल के माता-पिता को उसे विस्तृत जाँच के लिए जिला चिकित्सालय लाने को कहा। जाँच के दौरान यह बात सामने आई कि सोहेल के दिल में छेद है, इसी कारण खेलने एवं दौड़ने के दौरान उसकी साँस फूल जाती है। रसीद खान एवं परिवार के लिये यह चौकाने वाली खबर थी। उनके लिए अपनी सीमित आमदनी में सोहेल का उपचार कराना मुश्किल था।



  ऐसे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि शासन की इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का निःशुल्क उपचार किया जाता है। आरबीएसके टीम द्वारा सोहेल को जाँच के लिये बंसल अस्पताल, भोपाल भेजा गया। दिसम्बर 2018 में समस्त जाँच के बाद गत फरवरी माह में सोहेल का ऑपरेशन हुआ। अस्पताल में दवाओं सहित समस्त सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की गई। 14 वर्षीय सोहेल शासकीय हाई स्कूल पलासनेर में अध्ययनरत है तथा अब स्वस्थ है। सोहेल का परिवार उसके निःशुल्क उपचार के लिये शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।


 संपादक : आदर्श तिवारी