सरकार ने वचन नहीं निभाया तो आंदोलन करेंगे: अतिथि शिक्षिक

नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन विदिशा| संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले जिलेभर से आए...


नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन


विदिशा| संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले जिलेभर से आए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने बताया कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात की थी। वचन पत्र पर चुनाव लड़ा और जीता। सरकार में आने के 10 महीनों बाद भी अब तक अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया। वहीं जो अतिथि शिक्षक काम कर रहे थे उन स्थानों पर अतिशेष की नियुक्ति कर उन्हें हटा दिया गया है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परिहार ने कहा कि ऐसे में जल्द अगर अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की जाती तो राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक धरना आंदोलन और आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे।