सीएम हेल्पलाइन में दस से ज्यादा शिकायतों पर शोकॉज नोटिस दें- कलेक्टर

Image result for cm helpline kamal nath" मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव है और उन विभागों के अधिरियों द्वारा निराकरण की कारगर पहल नही की गई है। इसके अलावा जिन विभागों में दस से अधिक आवेदन लंबित है। उन विभागों के अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में दिए।
    कलेक्टर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर को अधिकृत करते हुए कहा कि जिन विभागों में लंबित आवेदनो की संख्या अधिक है वे अभियान चलाकर अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में निराकरण की कार्यवाही सम्पादित करें। हर रोज की प्रगति से अपर कलेक्टर श्री सिंह अवगत कराने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए गए है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में यूरिया भण्डारण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले को कुल 26 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। अब तक 13 हजार मैट्रिक टन यूरिया कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले की समितियों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया भण्डारित है। इसके बावजूद भी किसानों को लाइनों में लगकर यूरिया का वितरण किया जा रहा है ततसंबंध में विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए है कि मांगो के अनुरूप किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ततसंबंध में बताया गया कि शीघ्र ही यूरिया के तीन रैक जिले में लगने वाले है जिसमें से रायसेन, विदिशा को यूरिया आवंटित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएमों को निर्देश दिए कि यूरिया वितरण कार्यो पर सतत नजर रखें ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित ना हों। नए रेक के उपरांत प्राप्त होने वाले यूरिया का सिंगल लॉक में नियमानुसार भण्डारित कर किसानों को समय पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।  
    कलेक्टर श्री सिंह ने बागरोद से मेहलुआ चौराहे तक नेशनल हाईवे सड़क पर मरम्मत कार्य नही कराए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि एनएच के कार्यपालन यंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए इसी प्रकार के निर्देश एमपीआरआरडीए के प्रबंधक के खिलाफ कागपुर पुल पर निर्देशों के बावजूद कार्य नही करने पर विदिशा एसडीएम को एमपीआरआरडीए के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में पात्रता पर्चियों का सत्यापन कार्य एम राशन मित्र एप पर दर्ज करने की कार्यवाही की जानी है। इसके लिए बकायदा जिले में मास्टर ट्रेनर्सो के माध्यम से क्रियान्वित अमले को प्रशिक्षित किया गया है ग्राम स्तर पर सचिव, आंगनबाडीकार्यकर्ता, सहायिका और जेआरएस को तथा निकाय क्षेत्रों में पटवारियों और निकाय क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों को उपरोक्त कार्य के क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया है। एप राशन मित्र एप की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य अब 21 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनो पर अब तक की गई जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर समेत समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।