सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुखो को निर्देश दिये है कि शासकीय सेवको की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। साथ ही 30 नवंबर 2019 तक कोई भी प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति का लंबित नही रहना चाहिए। जिससे सामान्य प्रशासन विभाग मप्र शासन भोपाल को अवगत कराया जा सकें।