विदिशा: जनसुनवाई में आए ग्राम पंचायत गढ़ला के 72 वर्षीय आवेदक श्री बदन सिंह अपनी समस्या को इशारो और बोल कर बता रहे थे किन्तु जिला पंचायत सीईओ द्वारा पूछे जाने पर उसका उत्तर सही-सही नही दे पा रहे थे। ऐसे समय सबसे पहले आवेदक श्री बदनसिंह को श्रवण यत्र प्रदाय किया गया। जैसे ही कान में यंत्र लगाते ही वायोवृद्व हितग्राही अनायास बोल उठा कि काए साब का के रहे थे।
हितग्राही को प्रदाय श्रवण यंत्र की उपयोगिता और सुरक्षा के संबंध में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक के द्वारा जानकारी दी गई।
संपादक : आदर्श तिवारी