कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में मृतक के निकटतम परिजन को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि सड़क दुर्घटना में नटेरन के आमखेडा सूखा के निवासी अलाउद्वीन खां की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती बदरूनबी को तथा विदिशा में अयोध्यानगर के सुरेन्द्र की मृत्यु सड़क दुर्घटना में जाने पर मृतक की मां सूरजबाई को आर्थिक सहायता राशि क्रमशः 15-15 हजार रूपए जारी की गई है।
संपादक : आदर्श तिवारी