अनंतिम चयन सूची जारी

विदिशा:महिला एवं बाल विकास विभाग की विदिशा ग्रामीण परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता के पदो की पूर्ति संबंधी कार्यवाही उपरांत चयनितों की अनंतिम चयन सूची परियोजना अधिकारी के द्वारा जारी की गई है।
    जारी अनंतिम चयन सूची में शामिल आवेदिकाओं के नाम इस प्रकार से है। ग्राम करारिया-एक की आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता पद पर कुमारी पार्वती अहिरवार, ग्राम दुपारिया में सहायिका पद पर कुमारी दीपशिखा शाक्य तथा ग्राम घाट इकोदिया में मिनी कार्यकर्ता पद पर श्रीमती सुषमा रायकवार का नाम शामिल है। जारी अनंतिम चयन सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 13 दिसम्बर तक महिला एवं बाल विकास परियोजना विदिशा (ग्रामीण) में दोपहर 12 बजे से चार बजे तक जमा की जा सकती है।


संपादक : आदर्श तिवारी