विदिशा:दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिले के पुख्ता प्रबंध जिले में भी सुनिश्चित किए गए है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजनों के पास निःशक्तता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) कार्ड होना आवश्यक है।
जिले के दिव्यांगजनों को भटकाव से मुक्ति मिली है। खण्ड मुख्यालय पर ही यूडीआईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया सम्पादित कराई गई है जिसका लाभ स्थानीय दिव्यांगजनों को मिला है। जिले में इस प्रकार के कुल सात शिविरों का आयोजन किया गया था इन विशेष शिविरों में 1196 दिव्यांगों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी मौके पर दी गई वही मेडीकल बोर्ड के द्वारा 1072 दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया सम्पादित की गई है।
शीघ्र ही संबंधित दिव्यांगजनों को एटीएम की तर्ज पर यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिसका वे कभी भी शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए उपयोग कर सकेंगे। विशेष अभियान के माध्यम से जिले के 1072 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने के भटकाव से मुक्ति मिली है। उपरोक्त कार्ड संबंधित दिव्यांगजन के घर के पते पर सीधे पंजीकृत डाक के द्वारा उपलब्ध कराएं जाएंगे। कागज के प्रमाण पत्र की अपेक्षा एटीएम आकारनुमा यूडीआईडी कार्ड जहां उन्हें रखने में सहूलियत होगी वही कटने-फटने और भींगने के भय से मुक्त हुए है।
संपादक:आदर्श तिवारी