जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छटवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा

विदिशा:  जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा छटवीं की अस्सी सीटो पर प्रवेश हेतु अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2020 की प्रातः 11.30 बजे से विदिशा जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की जाएगी।
    जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि परीक्षा हेतु कुल 5211 परीक्षार्थियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.nvsadmissionclassix.in/6reg से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आवेदन पत्र पर अंकित पंजीकरण नम्बर एवं जन्मतिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अपने संस्था के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं संयोजक जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद से भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाएगा।


संपादक : आदर्श तिवारी