विदिशा:विदिशा जिले में कुल 22 राजस्व निरीक्षक मंडल है। तहसीलवार राजस्व निरीक्षक मण्डल की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा नगरीय क्षेत्र में दो, विदिशा ग्रामीण में तीन, इसके अलावा जिन तहसीलों में एक-एक राजस्व निरीक्षक मण्डल है उनमें ग्यारसपुर, गुलाबगंज, त्योदा, कुरवाई पठारी नटेरन, शमशाबाद शामिल है। इसके अलावा बासौदा में दो, लटेरी में तीन तथा सिरोंज तहसील में पांच राजस्व निरीक्षक मण्डल है।
संपादक: आदर्श तिवारी