कलेक्टर द्वारा शोकाज नोटिस जारी

 विदिशा:कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर नवाचार किया गया है जिसकी समीक्षा उनके द्वारा आज की गई थी। उपरोक्त चिन्हित आवेदनो में संबंधित विभागों के चार अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है वही लटेरी एसडीएम को सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत क्रमांक 6949883 प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन तैयार कर दोषी अधिकारियो, कर्मचारियों के नाम जिला कार्यालय को प्रेषित करने का आदेश प्रसारित किया है।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिन अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है उनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद त्रिपाठी, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की प्राचार्या डॉ मंजू जैन एवं शासकीय संजय गांधी स्मृति गंजबासौदा महाविद्यालय की प्राचार्यो सुश्री रेखा बरेठिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खिलान सिंह अहिरवार शामिल है। वही लटेरी एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह को दर्ज शिकायत की जांच पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश प्रसारित किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी