कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान सड़को के निर्माण कार्यो को सम्पादित कराने वाले विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिस भी विभाग के द्वारा पूर्व में अथवा वर्तमान में सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रह है। उन सड़कों पर पूर्ण विवरणयुक्त साइन बोर्ड अनिवार्यतः सड़क निर्माण कार्य के शुरूआत और अंत स्थल पर लगाए जाएं। उपरोक्त कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा एक माह की मियांद निर्धारित की है। जिसमें पूर्व वर्षो के निर्माण सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जा सकें। प्रत्येक सड़क पर लगने वाले विवरण पटिट्कायुक्त साइन बोर्ड पर सडक कहा से कहां तक बननी है। सड़क की कुल लागत, सड़क निर्माण ठेकेदार का नाम, किस विभाग के माध्यम से सड़क का टेण्डर हुआ है और सड़क की मरम्मत मियांद अवधि कितने वर्ष की है इत्यादि उल्लेखित जानकारी अनिवार्यतः बोर्ड पर दर्ज हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए कि जारी आदेश का अनुपालन नही करने वाले विभागों के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज होने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही हो इसके लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में विशेष पहल की जा रही है। प्रत्येक ऐसे विभाग जिनके यहां पांच से अधिक आवेदन लंबित है उन विभागो के अधिकारियों को हर रोज कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा को रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए है। जब तक एल-वन स्तर पर समस्या का हल नही हो जाता है तब तक उन विभागों के अधिकारियों को कलेक्ट्रेट नही छोड़ने की हिदायत दी गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन के लिए नियुक्त नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा को निर्देश दिए है कि सर्वाधिक लंबित आवेदनों वाले विभागों को क्रमशः हर रोज प्रातः नौ बजे कलेक्ट्रेट में उपस्थिति दर्ज कराए और जब तक निराकरण की कार्यवाही अंकित ना हो जाए तब तक वे कलेक्ट्रेट में मौजूद रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में मेरी अनुमति के उपरांत ही कलेक्ट्रेट से रवाना होंगे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के अलावा मंत्रीगणों, वरिष्ठ कार्यालयों के अलावा विभिन्न आयोगो एवं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी इत्यादि फोरम के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के नेतृत्व में प्रकोष्ठ गठन करने के निर्देश दिए है। संबंधित विभागों के अधिकारी, पूर्व उल्लेखित स्थलों से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर क्या कार्यवाही की है से स्वंय उपस्थित होकर अपर कलेक्टर को अवगत कराएंगे। उपरोक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।