विदिशा: राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष दो का आज जिला चिकित्सालय परिसर में विधायक श्री शशांक भार्गव ने मास्टर अनिका को पोलियो विमुक्ति की दो बूंदे पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुजीत देवलिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, श्री दीवान किरार के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर के अलावा सिविल सर्जन सह अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सकों ने नवजात शिशुओं एवं दो वर्ष आयु तक के छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई है।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष दो के प्रथम चरण में 739 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। इन स्थलों पर चिन्हित 947 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा वही शून्य से दो वर्ष आयु के तीन हजार 216 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
संपादक:आदर्श तिवारी