विदिशा:सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से जिले के सभी सातो विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया गया था। विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने बताया कि शिविरों में 1196 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है। वही मौके पर ऑन लाइन 1072 दिव्यांगजनों को (यूडीआईडी कार्ड) निःशक्तताः प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।
विकासखण्डवार आयोजित शिविरों में पंजीकृत दिव्यांगो एवं लाभांवितों की जानकारी इस प्रकार से है। सिरोंज जनपद पंचायत के विशेष शिविर मेंं 94 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया और 70 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। इसी प्रकार बासौदा में 215 का पंजीयन और 181 को प्रमाण पत्र, लटेरी में 41 का पंजीयन 34 को प्रमाण पत्र, सिरोंज में 20 नवम्बर को सम्पन्न हुए शिविर में 215 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया है और 212 को मौके पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।
जनपद पंचायत लटेरी में 23 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया गया था यहां 211 का पंजीयन हुआ और 203 को प्रमाण पत्र जारी किए गए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नटेरन में 27 नवम्बर को सम्पन्न हुए शिविर में 105 का पंजीयन तथा 92 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। जिले में आयोजित विशेष शिविरों की अंतिम कढी में जनपद पंचायत ग्यारसपुर में तीस नवम्बर को यूडीआईडी केम्प का आयोजन किया गया था इस केम्प में 315 निःशक्तजनों का पंजीयन किया गया था। मेडीकल बोर्ड के द्वार मौके पर 280 दिव्यांगजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है।
संपादक: आदर्श तिवारी