निरामयम योजना के तहत नटेरन खण्ड मुख्यालय पर स्वास्थ्य शिविर आज

आयुष्मान भारत ''निरामयम'' योजना के तहत चार जनवरी शनिवार को नटेरन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने शिविर में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य का बेहतर परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए है कि परीक्षण में यदि कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज पाया जाता है के इलाज हेतु वाहन से जिला चिकित्सालय भिजवाने के प्रबंध किए जाएं।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने बताया कि नटेरन में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार जैन, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अनूप वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा ओसवाल के अलावा जिला क्षय अधिकारी डॉ पुनीत महेश्वरी शिविर में उपस्थित होकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगोपचार दवाईयां प्रदाय कराएंगे।


संपादक: आदर्श तिवारी