एबीडी के माध्यम से एकीकृत सामग्री परिवहन प्रणाली द्वारा ग्राम आरोग्य केन्द्र तक ईडीएल औषधियां पहुंचाने के लिए राज्य स्तर पर विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चिन्हित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में उपरोक्त कार्यो को सम्पादन करने वाले अमले को सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित करने हेतु चार जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड के स्टोरकीपर व दो-दो चिकित्सक मौजूद रहेंगें।
जिले के सभी ग्राम आरोग्य केन्द्र तक आवश्यक चौबीस औषधियां पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था क्रियान्वित की गई है जिसके तहत प्रत्येक केन्द्र पर अब सीधे चिन्हित 24 औषधियां पहुंचाई जाएगी।
संपादक: आदर्श तिवारी