राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले में संचालित अशासकीय माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता हेतु आवेदन मोबइल एप के माध्यम से किए जा सकते है। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी शिक्षा का अधिकार सत्र 2020-21 से अशासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के नवीन एवं नवकरणीय हेतु मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन करने की नवीन सुविधा संचालित की गई है। इसके लिए तिथिवार कार्यवाही की समय सीमा तय की गई है तदानुसार अशासकीय (प्रायवेट) स्कूलों के द्वारा नवीन मान्यता या मान्यता के नवीनीकरण हेतु मोबाइल एप के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन दस फरवरी तक स्वीकार होंगे। बीआरसी द्वारा स्कूल का भौतिक सत्यापन कार्य कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी इसे पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता आवेदनों के प्रकरणों का निराकरण बीस मार्च तक किया जाएगा। मान्यता आवेदन निरस्त होने की स्थिति में 45 दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष अपील की जा सकेगीं। कलेक्टर द्वारा अपीलीय आवेदनों का निराकरण स्कूल के आवेदन प्राप्ति के 15 दिवसों की अवधि में किया जाएगा।
संपादक:आदर्श तिवारी