बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत ''लोकल चैम्पियन'' बनाए जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के द्वारा समस्त परियोजना अधिकारियों, डीईओ, डीपीसी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर लोकल चैम्पियन के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण एवं जागरूकता लाने हेतु सीएसआर (चाइल्स सैक्स रेसो) में वृद्धि, लिंग संबंधी भेदभाव को समाप्त करने के लिए क्रियान्वित की जा रही है।
लोकल चैम्पियन जिले की प्रतिभावान बालिकाएं, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं एवं विषम परिस्थितियों में रहकर अध्ययन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं, संस्कृति कार्यक्रमों एवं खेल कूद जैसे रंगोली, निबंध, संगीत, पेटिंग, भाषण, वाद विवाद, आदि कार्यक्रमों में राज्य एवं जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाएं एचएमआईएस पोर्टल अनुसार जिले में एसआरबी, एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने वाले डाक्टर, नर्स, एएनएम, आंगनबाडी सहायिका, कार्यकर्ता आदि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत बालक बालिका लिंगानुपात में सुधार हेतु प्रयास करने वाले बालिका, महिला, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सामाजिक क्षेत्र से कोई भी महिला पुरूष जिसने महिलाओं एवं बालिकाओं को क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो को चयन कर सकते है।
संपादक: आदर्श तिवारी