बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत विदिशा जिले को सम्मिलित किया गया है। जिले में घटते बालिका लिंगानुपात में सुधार लाने हेतु नीति आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा परियोजना स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले में चिन्हित 177 ग्राम जिनमें बालिका लिंगानुपात में सुधार हेतु विशेष पहल की जा रही है इन ग्रामो में छह से 11 जनवरी तक नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लिंगानुपात में सुधार और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के कंसेप्ट से ग्रामीणजनों को अवगत कराया जाएगा
संपादक: आदर्श तिवारी