जांच दल गठित

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जांच दल गठित करने का आदेश जारी कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि न्यु बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष के द्वारा प्रेषित पत्र के परिपालन में जांच दल गठित किया गया है। उक्त जांच दल को तीन दिवस के भीतर प्रतिवेदन अभिमत सहित उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।
    जांच दल का अध्यक्ष जिला प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दो डॉ हंसा शाह, सदस्य सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री अजय छिरोलिया, प्रस्तुतकर्ता सहायक ग्रेड तीन श्री पवन तोमर तथा टाईपिंग कार्य हेतु कुमारी प्रियंका मरमट सहायक ग्रेड तीन को जांच दल गठित में शामिल किया गया है।


संपादक : आदर्श तिवारी