जनगणना दस्तावेंजों के संबंध में निर्देश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जनगणना 2021 के संबंध में समस्त तहसीलदार एवं निकायो के अधिकारियो को निर्देश प्रसारित किए है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर, बुकलेटस सीधे जनगणना कार्यालय भोपाल में जमा करने होंगे। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2015 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को आधार एवं मोबाइल नम्बर के साथ अद्यतन करने का कार्य समस्त चार्जो में एनपीआर बुकलेट में किया गया है। तत्पश्चात् अद्यतन जानकारी की डाटा इन्ट्री भी की गई है अतः उक्त संधारित एनपीआर बुकलेट्स सीधे जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल को भेजना सुनिश्चित करें।


संपादक : आदर्श तिवारी