महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि बाल संरक्षण सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर छह जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला जिला पंचायत के सभागार कक्ष मेंं दोपहर एक बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में समस्त परियोजना अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश विभाग के माध्यम से प्रसारित किए गए है वही जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अन्य विभागोंं के अधिकारियों से कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय से प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, अधिकारों के प्रति बच्चों एवं जन सामान्य में जनजागरूकता लाने के उद्वेश्य से बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन जिले में भी किया जा रहा है।
संपादक: आदर्श तिवारी