शिक्षा सत्र 2020-21 के लिये नवीन मदरसों के पंजीयन और समिति पंजीयन के लिये 10 जनवरी से 31 जनवरी तक एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। नवीन मदरसा पंजीयन के आवेदन संबंधी फार्मेट/विस्तृत जानकारी एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा बोर्ड के पृष्ठ के डाउनलोड मेन्यू में न्यू मदरसा रजिस्ट्रेशन इंस्ट्रक्शन लिंक एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइटू www.mpmb.org.in पर उपलब्ध है। आवेदक नवीन मदरसे का आवेदन के म.प्र.ऑन लाईन सेवा के कियोस्क के माध्यम से उपरोक्त तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं।
संपादक: आदर्श तिवारी