कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजना अधिकारी को निर्देश प्रसारित किए है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत परिपक्व राष्ट्रीय बचत पत्रों (एनएससी) को पोस्ट आफिस में जमा कराने वा पोस्ट आफिस से प्राप्त राशि को लाड़ली लक्ष्मी निधि में जमा करने के निर्देश प्रसारित किए है। उपरोक्त समस्त कार्य पाक्षिक अवधि में शत प्रतिशत पूरा किया जाए अन्यथा संबंधितों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तुत की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले की नौ परियोजनाओं में मार्च 2014 तक जारी की गई एनएससी की कुल संख्या 92 हजार 765 है जिसमें से अभी तक 49 हजार 818 जमा की गई है जमा हेतु शेष 42947 है। ब्याज सहित कुल राशि 880000330 रूपए है। जबकि अभी तक निधि मेंं जमा की गई राशि 366051359 रूपए पोस्ट आफिसों में 11326640 राशि लंबित है।
संपादक : आदर्श तिवारी