प्रचार रथ से जनजागरूकता का संदेश -

 जिले में 11 से 25 जनवरी तक मिशन परिवार विकास पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखेडा क्षेत्र में सारथी रथ के माध्यम से सप्ताह दरम्यिन आयोजित होने वाली गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया है। इस दौरान हाट बाजारों  सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पम्पलेटों के माध्यम से भी संदेश देने का कार्य किया गया है।



    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएस अहिरवार ने बताया कि सारथी रथ  त्योंदा बासौदा में 16, 17 को तथा कुरवाई में 18 को एवं सिरोंज में 21, 22 को और लटेरी में 22 को इसके अलावा नटेरन विकासखण्ड में 23 एवं 24 जनवरी को भ्रमण करेगा। रथ के साथ अधिकारी, कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्धारित प्रपत्र में हर रोज जानकारी अंकित करने के निर्देश दिए गए है


संपादक : आदर्श तिवारी