कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त तहसीलदार एवं नगरपालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर जनगणना 2021 के कार्य हेतु प्रगणक एवं पर्यवेक्षको की जानकारी अतिशीघ्र जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए है। ज्ञातव्य हो कि प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का कार्य ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित तहसीलदार (चार्ज अधिकारी) द्वारा तथा नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी (चार्ज अधिकारी) के द्वारा किया जाना है। छह प्रगणकों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। जनगणनरा 2021 के कार्य में लगने वाले सभी वास्तविक प्रगणक एवं पर्यवेक्षक संख्या से दस प्रतिशत से अधिक की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार की जाएगी।
संपादक : आदर्श तिवारी