सप्ताह के चौथे दिन आंगनबाड़ी में बाल चौपाल आयोजित होंगी

 महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों के संरक्षण संबंधी प्रावधानों से आमजन को अवगत कराने सप्ताह के चौथे दिन वार्ड स्तर और ग्राम पर बाल-चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि बाल चौपाल के साथ स्कूलों में पाँचवे दिन बाल-अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाओं का आयोजन कर पाक्सो अधिनियम तथा सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही संस्था में निवासरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा। सप्ताह के आखरी दिन जिले की प्रत्येक संस्था में स्थानीय स्तर पर खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। संस्था में निवासरत बच्चों को विशेष किशोर पुलिस ईकाई, पुलिस थानों, पिकनिक स्पॉट, बगीचों का भ्रमण भी कराया जायेगा।


संपादक: आदर्श तिवारी