विदिशा जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को सात केन्द्रों पर एक साथ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन दो सत्रों में किया गया है।
प्रभारी कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारू रूप सम्पादित हो तथा अनैतिक साधनो का उपयोग ना हो हो इसके लिए उड़नदस्ता गठित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रभारी कलेक्टर द्वारा गठित कि एगए उड़नदस्ते में विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भारतभूषण शर्मा तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा श्री सुधीर सिंह को शामिल किया गया है। यह दल निरंतर भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न होने संबंधी प्रतिवेदन प्रभारी अधिकारी को सौंपेगें।
संपादक: आदर्श तिवारी