विधायक श्री शशांक भार्गव ने आज ग्राम लश्करपुर में 23 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए पंचायत भवन सहित अन्य भवनों का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए वचनों को पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक वर्ष में 365 वचनो को पूरा किया गया है। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत द्वितीय चरण में एक लाख से दो लाख तक की ऋण माफी की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी तृतीय चरण में शेष वंचित रहें का शत प्रतिशत ऋण माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों को बोनस राशि के भुगतान की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम में श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री राकेश कटारे, श्री दीवान सिंह किरार, श्री अनुज लोधी भी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी