जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत गुलाबी फार्म एक आवेदन जमा करने से वंचित रहे किसानों को शासन द्वारा पुनः आवेदन करने का अवसर प्रदाय किया था। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी तक जिले के 451 किसानों के द्वारा आवेदन जमा किए गए है।
प्राप्त आवेदनों को जनपद स्तर पर ऑन लाइन के माध्यम से पोर्टल पर पंजीयन करने का कार्य एक फरवरी से शुरू हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि दस फरवरी है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री जेएस चौहान ने विकासखण्डवार प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी प्रदाय की है। तदानुसार विदिशा विकासखण्ड में 36, बासौदा में 84, ग्यारसपुर में 56, सिरोंज में 12, कुरवाई में 19, नटेरन में 43, लटेरी में सर्वाधिक 196 तथा विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में पांच किसानो के द्वारा आवेदन जमा कराए गए है।
संपादक:आदर्श तिवारी