5423 कृषकों के ऋण खाते में 33.56 करोड़ राशि जमा होगी

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत द्वितीय चरण में विदिशा जिला मुख्यालय पर तीन तहसील  विदिशा, ग्यारसपुर और गुलाबगंज का संयुक्त सम्मेलन दो फरवरी को पुरानी कृषि उपज मंडी विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। तीनो तहसीलों के पात्र 5423 किसानों के ऋण खातो में 33 करोड़ 56 लाख की राशि जमा की जाएगी। जिसमें विदिशा तहसील के 3246 किसान, ग्यारसपुर के 1169 तथा गुलाबगंज के 1008 किसान शामिल है।
    विदिशा जिला मुख्यालय पर द्वितीय चरण के तहत कृषकों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत चालू ऋण (पीए) 2515 किसानो के लिए 169885909 रूपए के प्रमाण पत्र तथा कालातीत ऋण (एनपीए) धारक 731 किसानों का 29744349 रूपए का ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्र्रकार ग्यारसपुर तहसील के चालू ऋण (पीए) 65 किसानो के खातो में 45208231 रूपए तथा कालातीत ऋण (एनपीए) धारक 514 किसानो के खातो में 20586739 रूपए, गुलाबगंज तहसील के चालू ऋण (पीए) धारक 545 किसानो के खातो में 50357751 रूपए तथा कालातीत ऋण (एनपीए) धारक 263 कृषको के खातो में ऋण माफी की राशि 19882120 रूपए जमा होंगे।


   संपादक: आदर्श तिवारी