विदिशा जिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के कार्यो की समीक्षा केन्द्रीय दल में शामिल अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों से रू-ब-रू होकर की है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री अशोक सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा उच्च अधिकारियों का एक दल 17 से 23 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों के भ्रमण पर भेजा है। उक्त दल के सदस्य डॉ अश्विनी सखाराम चेके, एएफओ जिले के भ्रमण पर आए हुए थे।
जिले में भ्रमण के दौरान मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला विदिशा एवं बासौदा का अवलोकन उनके द्वारा किया गया। प्रयोगशाला की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन कर जानकारियां उनके द्वारा हासिल की गई जिसमें मुख्य रूप से मृदा स्वास्थ्य कार्ड कैसे तैयार किए जाते है। किसानों के खेतों से मिट्टी परीक्षण हेतु कैसे संग्रहित कराई जाती है इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। परीक्षण उपरांत संबंधित किसान को किस खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाती है साथ ही किसान द्वारा खाद का उपयोग किया गया है कि नही इत्यादि कार्यो की क्रास मानिटरिंग कैसे की जाती है कि गहन जानकारी प्राप्त की गई।मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 हेतु चयनित मॉडल विलेज क्रमशः ग्राम कॉफ, सिरनोटा एवं सतपाड़ा का भी भ्रमण दल के सदस्य द्वारा किया गया और स्थानीय कृषकों से संवाद स्थापित कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की क्र्रास मानिटरिंग की गई है। किसानो के हाजिर जबाव तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की बहुउपयोगिता इत्यादि कार्यो की सराहना उनके द्वारा की गई है। भ्रमण के दौरान कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री एनपी प्रजापति तथा मैदानी अधिकारीगण साथ मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी