अचल संपत्ति बाजार मूल्य निर्धारण के संबंध में दावे आपत्तियां 26 तक आमंत्रित

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में  अचल संपत्ति के बाजार मूल्य का निर्धारण किया गया है। निर्धारण के परिपेक्ष में आमजनो से  दावे आपत्तियां 26 फरवरी की शाम चार बजे तक आमंत्रित कि गई है। 
   वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री उपेंद्र झा ने बताया कि दावे आपत्तियां जिला पंजीयक कार्यालय में नियत  कार्यालयीन दिवसों  दर्ज कराई जा सकती हैं।
  प्राप्त दावे आपत्तियों का जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की द्वितीय बैठक मैं निराकरण किया जाएगा। यह बैठक 27 फरवरी को आयोजित की गई है। उक्त बैठक मैं अनुमोदन के उपरांत प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को प्रेषित किए जाएंगे।


संपादक: आदर्श तिवारी