अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का आदेश अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री अमर सिंह चौहान ने जारी कर दिए है।
    जारी आदेश में उल्लेख है कि निर्माता कंपनी मेसर्स एग्रो बेलेन्डस बैरछा रोड़ शाजापुर के द्वारा निर्मित औषधी, बैच नम्बर आईडी, नवम्बर 2019 का सेम्पल विक्रेता मेसर्स ग्लोबल बायो केम वार्ड नम्बर दस शंकर मंदिर के सामने नंदवाना विदिशा से लिया गया था जो परीक्षण में अमानक स्तर का पाया गया है। अतः उक्त लाट बेच को जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी